कन्नौज: आरोपियों से भयभीत दलित गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनो ने लगाया पुलिस पर ये आरोप
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी शौचक्रिया के लिए खेतों पर गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी शौचक्रिया के लिए खेतों पर गई थी। तभी पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था और दिल्ली में ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया था वापस छोड़ने पर आरोपित लगातार किशोरी समेत परिजनों पर समझौता का दबाव बना रहे थे।
जिससे भयभीत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी घटना के परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर सीओ समेत एसओजी टीम एवं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के ईशमपुर गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी शगुन उर्फ रोली पुत्री रामदास जाटव 11 जुलाई की शाम को गांव के बाहर खेतों पर शौचक्रिया के लिए गई थी तभी पड़ोसी हजरतपुर गांव निवासी बाइक सवार पुनीत पुत्र राजवीर सिंह एवं भोले पुत्र ओमपाल सिंह जबरन अपहरण कर उठा ले गए थे और दिल्ली में ले जाकर जबरन किशोरी से दोनों ने गैंगरेप किया था। काफी देर तक घर न लौटने पर पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
Suicide in UP: कन्नौज में अधेड़ ने लगायी फांसी, परिवार में मचा कोहराम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान 14 जुलाई को किशोरी हजरतपुर गांव के एक विद्यालय में मिली थी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोरी को न्यायालय पेश किया था। परिजनों का आरोप है की हजरत पुर गांव निवासी पुनीत कुलदीप एवं भोला फोन से किशोरी एवं परिजनों को धमकी देकर समझौता का दबाव बना रहा था इसी से परेशान किशोरी ने मंगलवार को कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर को ओंकारनाथ शर्मा एवं एसओजी प्रभारी कमल भाटी टीम के साथ गांव पहुंच गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपितों से रुपए लेने एवं कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। भाई रविंद्र की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद से आरोपित घरों में ताला लगाकर परिजनों के साथ फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: शिक्षिका ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट लिख बोली पापा आपका दहेज बच जाएगा