Kannauj: सस्पेंड के बाद भी कानूनगो का घूसखोरी का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप
यूपी के कन्नौज में रविवार को एक हड़कंप मचाने वाला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद में रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिश्वतखोरी (Bribery) मामले में नौकरी (Service)से सस्पेंड (Suspend) चल रहे कानूनगो (lawmen) का एक और घूसखोरी का ऑडियो वायरल (Audio viral) हुआ है जिसमें वह डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी(ADM) ने विभागीय जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला तिर्वा तहसील क्षेत्र के शास्त्री नगर का है।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: इंस्पेक्टर के शराब मांगने का ऑडियो हुआ वायरल, जानिए पूरा मामला
जमीन पैमाइश के लिए मांगी 1.50 लाख की रिश्वत
जानकारी के अनुसार तिर्वा तहसील क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी विनय कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र देते हुए कहा कि उन्होंने जमीन पैमाइश के लिए आदेश करने के लिए कानूनगो के पास गए थे। कानूनगो ने इस कार्य के एवज में उनसे डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की । जिसमें 70000 रुपए वह दे चुके हैं।
सस्पेंड के बावजूद नहीं भूले रिश्वतखोरी
बता दें कि कानूनगो ओमप्रकाश दुबे ठठिया के एक मामले में सस्पेंड चल रहे हैं उसके बावजूद भी रिश्वत मांग रहे हैं और उनका कहना है की रिश्वत का पैसा आलाधिकारियो तक पहुंचना है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस विधायक को धमकी देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शिकायत दर्ज
पीड़ित ने बताया कि उनका काम भी नहीं हो रहा और उनसे पैसे भी मांगे जा रहे हैं जबकि ओमप्रकाश दुबे कानूनगो का एक ऑडियो पहले वायरल हुआ था तब भी यह रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया और जांच के दौरान एक और वायरल ऑडियो अब उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
डीएम ने दिए विभागीय जांच के आदेश
वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। उक्त कानूनगो पर विभागीय जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।