Kangana Ranaut: कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत, अब इस तारीख को किया तलब

फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत कोर्ट के आदेश के बाद भी गुरुवार को हाजिर नहीं हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 December 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज बृहस्पतिवार को भी वह एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता भी हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज बुलंदशहर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन एक्ट्रेस आज गुरुवार को भी कोर्ट नहीं पहुंची। अब कोर्ट ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए अगली तारीफ 24 दिसंबर लगाई है।

साथ ही अदालत ने कंगना को 24 दिसंबर को कोर्ट आने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि वादी ने भी कंगना के इस रवैए को कोर्ट की अवमानना बताया है।

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में वाद दायर किया था। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कोर्ट में धारा 200 सीआरपीसी के तहत अधिवक्ता के बयान दर्ज हुए थे।

अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत पर 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर दिए साक्षात्कार में किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने का आरोप है।

कोर्ट ने 13 नवंबर को कंगना के दिल्ली एवं कुल्लू मनाली के पते पर दो नोटिस भेजकर 28 नवंबर को हाजिर होने के लिए आदेश दिए थे। नोटिस रिसीव होने के बाद भी कंगना 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर नहीं हुई । तब कोर्ट ने फिर से दो नोटिस देकर 7 दिसंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी। बाद में आज की तारीख दी थी।
 

Published : 
  • 12 December 2024, 4:18 PM IST

Advertisement
Advertisement