Kamada Ekadashi 2025: कल मनाई जाएगी कामदा एकादशी, जानें क्या है इसका शुभ मुहूर्त और पारण समय

कल हिंदू पांचगं में कामदा एकादशी मनाई जाएगी, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। आइए फिर आपको इस एकादशी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2025, 8:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में हर महीने दो एकादशी आती है और इस हिसाब से हम एक साल में 24 एकादशी मनाते हैं। बता दें कि एकादशी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है, इस दिन भक्त उपवास रखकर लक्ष्मी-नारायण की पूजा करते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत कामदा एकादशी से हो रही है। पंचांग के अनुसार, कामदा एकादशी हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। 

हालांकि सब के मन में यह ही सवाल आ रहा होगा कि कामदा एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है ? तो चलिए फिर आपको कामदा एकादशी से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताते हैं। 

कब है कामदा एकादशी ? 
जैसा कि आप सभी जान ही चुके हैं कि कामदा एकादशी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तिथि में आती है और इस बार यह तिथि मंगलवार 8 अप्रैल को पड़ रही है। यह एकादशी 7 अप्रैल रात 8 बजे से लेकर अगले दिन 8 अप्रैल 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। 

हालांकि हिंदू धर्म में उदय तिथि को महत्व दिया जाता है जिस कारण कामदा एकादशी 8 अप्रैल को मनाई जाएगी। 

कामदा एकादशी का शुभ मुहूर्त 
1. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 32 मिनट से लेकर 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। 
2. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। 
3. गोधूलि मुहूर्त शाम 6 बजकर 42 मिनट से लेकर 7 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। 
4. निशिता मुहूर्त रात 12 बजे से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। 

कामदा एकादशी का पारण समय 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तारीख पर किया जाता है। ऐसे में कामदा एकादशी का पारण अगले दिन 9 अप्रैल को किया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 34 मिनट तक है। 

कामदा एकादशी में जरूर करें ये काम 
1. कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा जरूर करें, क्योंकि यह दिन इन्हीं को समर्पित है। 
2. कामदा एकादशी के दिन व्रत और उपवास जरूर करें। ऐसा करने से लक्ष्मी-नारायम की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। 
3. कामदा एकादशी के दिन व्रत की कथा का श्रवण करना चाहिए। ऐसे में व्रत संपूर्ण होता है और जीवन में सुख- समृद्धि आती है। 
4. इस एकादशी के दिन दान- पुण्य का कार्य भी जरूर करें, क्योंकि यह अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है और भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं। 

Published :