Judiciary News: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के भाषण का लिया संज्ञान

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा दिए गए भाषण की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2024, 2:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के विवादित बयान का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा दिए गए विवादित भाषण की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जस्टिस शेखर कुमार यादव के भाषण संबंधी पूरा विवरण मांगा है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद की लीगल सेल के एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था। जस्टिस शेखर ने कहा था कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि हिंदुस्तान बहुसंख्यकों की इच्छा के हिसाब से चलेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं यह बात हाई कोर्ट के जज के तौर पर नहीं बोल रहा, परिवार या समाज में जो बात ज्यादा लोगों को मंजूर होती है, वही स्वीकार की जाती है’।