JKPSC Lecturer Recruitment: जम्मू और कश्मीर में निकली लेक्चरर की नौकरियां, जानिए पूरा अपडेट

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने व्याख्याता के पद पर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC ) ने स्कूल शिक्षा विभाग, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में व्याख्याता के पद पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jkpsc.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन की तिथि
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य हिंदी, संस्कृत और संगीत विषयों के लिए कुल 19 पदों पर नियुक्ति करना है। 
इन विषयों पर होगी भर्तियां
ये पद हिंदी, संस्कृत और संगीत विषयों के लिए उपलब्ध हैं ।

पात्रता मानदंड
जम्मू और कश्मीर में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय (हिंदी, संस्कृत या संगीत) में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएचसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
•    होमपेज पर, भर्ती टैब के अंतर्गत "नौकरियां/ऑनलाइन आवेदन" पर जाएं।
•    प्रत्यक्ष भर्ती टैब पर क्लिक करें।
•    आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
•    फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
•    भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 26 January 2025, 5:17 PM IST

Advertisement
Advertisement