Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन का खास अभियान, चंपई की BJP से घर वापसी?

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार वापस आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरने के पार्टी में लौटने के कयास तेज हो गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 December 2024, 2:55 PM IST
google-preferred

रांची: जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के चौथी बार झारखंड के सीएम बनने के बाद सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरने के जेएमएम में लौटने के कयास लगाये जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झारखंड में हेमंत सोरेन ने सीएम बनते ही एक खास अभियान शुरू कर दिया है। वे पार्टी छोड़कर गये नेताओं की जेएमएम में वापसी कराने में जुट गये है। ताकि उनका कद और बड़ा और जेएमएम और मजबूत हो सके। 

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन अपने सभी दिग्गज नेताओं की वापसी कराने के लिए जुट गए हैं। बागी नेताओं की घर वापसी कराने के हेमंत सोरेन के इस अभियान को झारखंड में बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपई सोरेन का नाम है।

अब सबसे बड़ी खबर ये हैं कि चुनाव से ठीक पहले जेएमएम से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामने वाले पूर्व सीएम चंपई सोरेन घर वापसी कर सकते हैं। वे हेमंत सोरेन की जेएमएम में वापस लौट सकते हैं। 

पूर्व सीएम चंपई सोरेन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका झुकाव राहुल गांधी, इंडिया गठबंधन और हेमंत सोरेन के प्रति साफ दिखाई दे रहे हैं। वे न केवल राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने की बात कर रहे हैं बल्कि हेमंत सोरेन की तारीफ कर करते हुए उनको अपना नेता भी बता रहे हैं। 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे हेमंत सोरेन से भी मिलने जाएंगे? उन्होंने ये भी कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच हेमंत सोरेन ने सबसे बढ़िये काम किया। वे हेमंत सोरेन को युवा सम्राट भी कह रहे हैं और उनके न्याय की लड़ाई लड़ने की बात करे रहे हैं।

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व सीएम और पूर्व जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था।  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले चंपई सोरेन काफी समय से नाराज चल रहे थे, बीते दिनों उन्होंने नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया था लेकिन आखिर में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया। 

बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपई सोरेन ने झामुमो में अपनी उपेक्षा को लेकर कहा था कि वो दुखी हैं और बहुत सोच विचार कर ही भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

Published : 
  • 1 December 2024, 2:55 PM IST

Advertisement
Advertisement