झांसी: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या

लिव इन रिलेशन में रह रही एक महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2020, 4:13 PM IST
google-preferred

झांसी: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गयी। युवती का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें.. यूपी में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से गैंगरेप, लड़की की आंखें फोड़ी-जीभ काटी, फंदा डाल खेतों में घसीटा

यह मामला झांसी के प्रेमनगर थानान्तर्गत बौद्ध बिहार का है। यहां 35 वर्षीय नसरीन एक किराये के घर में रहती थी। थाना प्रभारी के मुताबिक नसरीन की बेटी और वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मृतका की काफी समय पहले इकबाल नाम के युवक से शादी हुई थी। शादी के बाद नसरीन ने एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन किन्हीं कारणों से नसरीन ने अपने पति इकबाल को छोड़ दिया। इसके बाद मजदूरी कर अपना और अपनी बेटी का भरण पोषण करने लगी। 

यह भी पढ़ें.. UP में शर्मनाक हरकत, US में पढ़ रही छात्रा बुलंदशहर में हुई मनचलों की छेड़छाड़ का शिकार, गंवानी पड़ी जान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अकेली रह रही नसरीन की इसी दौरान मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रहने वाले एक युवक से मुलाकात हो गई। मुलाकात के बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई और वह दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। नसरीन मूल रूप से जनपद जालौन की रहने वाली थी।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय नसरीन की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्यारोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।