UP Police: जौनपुर के एसएसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर, जानिये क्या है मामला

जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढ़िया थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2022, 5:01 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने शुक्रवार की रात नेवढ़िया थाना के भाऊपुर पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह को एक जनप्रतिनिधि से अभद्रता करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई जाैनपुर के वार्ड संख्या-55 के जिला पंचायत सदस्य एवं अपना दल (एस) के नेता ललई सरोज और भाऊपुर पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह के बीच खनन को लेकर कहा सुनी व गाली-गलौज का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर हुई।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।  (वार्ता) 
 

Published :