Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन में इस बार खास होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, जानिये इन विशेष तैयारियों के बारे में
उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें इस साल मथुरा के मंदिरों में जन्माष्टमी की क्या खास तैयारियां की जा रही हैं।
मथुरा: हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। हिन्दी महीने भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है। मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जन्माष्टमी के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस साल बहुत कुछ अलग और खास देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: इस बार कब मनाएं जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त को? जानिये सही योग और पूजन विधि
सजाए जाएंगे शहर एंट्री प्वॉइंट्स
यह भी पढ़ें |
Janmashtami 2022: इस बार कब मनाएं जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त को? जानिये सही योग और पूजन विधि
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों में तेजी लाते हुए शहर के तिराहों और चौराहों को धार्मिक रूप देने की योजना बनाई है। साथ ही यह भी तय किया है कि दो दिन के लिए शहर के सभी एंट्री प्वॉइंट, जहां से श्रद्धालू आते हैं उन्हें भी सजाया जाएगा।
देखने को मिलेगी लोक कलाओं की झलक
मथुरा व वृंदावन में 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में ब्रज संस्कृति को दर्शाने वाली लोक कलाओं की झलक देखने को भी मिल सकती है।
होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के स्थानीय कलाकारों ब्रज कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। ऐसी जानकारी मिली है कि इस बार ब्रज तीर्थ विकास परिषद महाविद्या के श्रीरामलीला मैदान में मंच तैयार नहीं करेगा। बल्कि सभी कार्यक्रम 18-19 अगस्त को कृष्ण जन्मस्थान के लीला मंच पर ही होंगे।
यह भी पढ़ें |
मथुरा: जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो की मौत, 6 घायल
सीएम भी करेंगे शिरकत
ऐसी जानकारी मिली है कि जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा आ सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीएम योगी 19 अगस्त को वृंदावन के टीएफसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर उसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थल पर दर्शन के लिए जाएंगे।
शहर में रहेंगी ये खास बातें
- 19 स्थानों पर बनेंगे सेल्फी प्वॉइंट
- 16 एंट्री प्वाइंट्स, चौराहों और रास्तों पर होगी कपड़े से सजावट।
- 16 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनेंगे छोटे मंच।
- 16 जगहों के घाट और चौराहों पर की जाएगी लाइट से सजावट