Jammu & Kashmir: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को CRPF ने दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए जवानों को CRPF ने श्रद्धांजलि दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरा खबर
पुलवामा: साल 2019 में आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए अपनो जवानों को श्रद्धांजलि दी है। CRPF ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा में युद्ध स्मारक पर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
CRPF के एडिशनल जरनल डायरेक्टर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि हम 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 CRPF जवानों को याद करते हैं। हमारा उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: एलएसी के पास हादसे में पौड़ी का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से लदे वाहन को बस में टक्कर मार दी थी। काफिले में 78 बसें थीं, जिनमें करीब 2,500 कर्मी जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए पांच जवानों को सेना, पुलिस ने श्रद्धांजलि दी
हालांकि हमले के कुछ दिनों बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविरों पर कई हवाई हमले किए थे। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिए गए थे।