Jammu Kashmir: उरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में सेना ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा किया बरामद, देखिये तस्वीरें
जम्मू कश्मीर के उरी संभाग में भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को किया नाकाम कर दिया है। सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: कश्मीर संभाग में उरी के हथलंगा सेक्टर में भारतीय सेना ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। खुफिया इनपुट के आधार पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सुरक्षाबोलं ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों के साथ ही पकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे भी बरामद किये गये।
यह सुरक्षाबलों की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता है। भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी से एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश को भारतीय जवानों ने किया नाकाम
जानकारी के मुताबिक, हथलंगा सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों और हथियार गिराने के बारे में खुफिया इनपुट मिला था। इस पर एलओसी से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीरः भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया, कई हथियार बरामद
बरामद हथियों में आठ AK-47 राइफल, इसकी 24 मैगजीन व 560 कारतूस, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 मैगजीन व 244 कारतूस, 9 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, 5 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड और पाकिस्तानी झंडे वाले 81 गुब्बारे बरामद किये गये।