Jammu Kashmir: उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार सुबह दो पुलिसकर्मियों के गोली लगे शव मिले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जम्मू: उधमपुर में काली माता मंदिर के बाहर रविवार सुबह पुलिस वैन में दो पुलिसकर्मियों के गोली लगे शव मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार सुबह करीब 6.30 बजे उधमपुर जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े मिले।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सुल्तानपुर में खंडहर घर में मिला गायब बच्चे का शव, हत्या की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई। घटना के पीछे आपसी झगड़े का संदेह है। पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने कहा कि उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में आपसी झगड़े की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Fire breaks out in Jammu-Kashmir: कठुआ में एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी विभाग के वाहन में सवार होकर एसटीसी तलवारा की ओर सोपोर जा रहे थे। घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
एसएसपी उधमपुर ने बताया कि घटना सुबह 6.30 बजे हुई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच के अनुसार यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। तीसरा पुलिस कर्मी सुरक्षित है। उन्हें पोस्टमॉर्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जीएमसी उधमपुर ले जाया जाएगा।