Jammu & Kashmir: उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 5:05 PM IST
google-preferred

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। 

जम्मू से यह परिवार कश्मीर जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास सालोर में हुई।

उन्होंने कहा कि लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जो बाद में दूसरे ट्रक से टकरा गई, जिससे नितिन डोगरा (37), उनकी पत्नी रित्तू (32) और बेटियां खुशी (17) और वाणी (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी बृंदा (15) को गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें: महिला जज की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला 

इस बीच, जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में मनवाल के पास सुबह करीब पांच बजे गोवंशीय पशुओं से भरा एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताय़ा कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं की भी मौत हो गई। ट्रक जंद्राह से मनवाल की ओर जा रहा था।

Published : 
  • 4 February 2024, 5:05 PM IST

Advertisement
Advertisement