सहारनपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत

सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 3:46 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने  बताया किसहारनपुर जिले के थाना मिर्जापुर निवासी रफाकत (22) अपने जीजा तौफीक (25) के साथ पास के रायपुर में शनिवार को टेंट लगाने गया था। दोनों जीजा-साले शनिवार देर रात बाइक से अपने गांव लौट रहे थे तभी गदेवड आलमपुर के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार जीजा-साले ट्रक की चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: टाइम पर कपड़े सिलकर न देने पर विवाद, हिन्दू-मुस्लिम गुटों ने किया ,एक गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक भी अनियंत्रित होकर पूर्वी यमुना नहर में पलट गया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जैन ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

Published : 
  • 4 February 2024, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.