Madhya Pradesh: टाइम पर कपड़े सिलकर न देने पर विवाद, हिन्दू-मुस्लिम गुटों ने किया ,एक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के दमोह शहर में एक दर्जी और दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के बीच हुए विवाद के कारण उनमें झड़प हो गई, जिसके बाद समुदाय के कई सदस्यों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 3:00 PM IST
google-preferred

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह शहर में एक दर्जी और दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के बीच हुए विवाद के कारण उनमें झड़प हो गई, जिसके बाद समुदाय के कई सदस्यों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुलिस ने शनिवार रात हुई घटना के संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से एक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पालघर में मिलाअज्ञात शव, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज

उन्होंने बताया कि कपड़े सिलने को लेकर चार लोगों का एक दर्जी से विवाद हो गया जिसके कारण शनिवार रात उनके बीच हाथापाई हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार घटना के दौरान एक मौलवी के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सनसनीखेज तीहरे हत्याकांड के आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन किया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 
  • 4 February 2024, 3:00 PM IST