Jammu and Kashmir: डोडा में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद किया बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और आतंकवाद के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डोडा में सुरक्षाबलों ने एक सुदूर जंगल में एक आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान आतंकियों के इस ठिकाने से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला।
यह भी पढ़ें |
Jammu & kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, जाने ताजा अपडेट
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, किश्तवाड़ जिले से सटे गुरिनाल, थाथरी और चटरू जंगल में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान भी जारी है।
कुछ ग्रामीणों द्वारा ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी साझा करने के बाद शनिवार को अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक जवान घायल