

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजरों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के केरी भट्टल इलाके में शुक्रवार रात पाकिस्तान रेंजरों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। इस हमले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) ने देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, गोलीबारी आतंकियों की घुसपैठ को कवर देने के लिए की गई थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
गोलीबारी में जेसीओ हुए शहीद
शुक्रवार देर रात सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। भारी हथियारों से लैस आतंकियों का एक समूह जंगल में एक नाले के पास सक्रिय था, जिसे देखते ही सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू हो गई। यह मुठभेड़ काफी देर तक चली, जिसमें एक जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनका निधन हो गया।
पूरे इलाके की घेराबंदी
सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी घुसपैठ को रोका जा सके।
सेना लगातार रख रही निगरानी
गौरतलब है कि हाल ही में पुंछ में भारत और पाकिस्तान के बीच फ्लैग मीटिंग हुई थी, लेकिन इसके अगले ही दिन सीमा पार से गोलीबारी की गई। सेना लगातार एलओसी पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि ऐसी किसी भी गतिविधि का समय रहते जवाब दिया जा सके।