Jaisalmer News: बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
बीएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की


जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय जवान ने अपनी सेवा बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की है। यह घटना ड्यूटी के दौरान हुई, जब जवान बॉर्डर पर तैनात था।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: राजस्थान में हैड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार कर जान दी

सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल, जवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Suicide: पश्चिम बंगाल के BSF जवान ने छत्तीसगढ़ में की आत्महत्या, सर्विस रायफल खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला

 शाहगढ़ पुलिस चौकी में इस मामले की जांच की जा रही है। यह घटना बीएसएफ और पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका है।

हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बृहस्पतिवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 










संबंधित समाचार