रायबरेली जिला जेल में बंदियों को क्यों कराया गया स्नान

महाकुंभ में गंगाजल को एक कुंभ में भरकर जिला कारागार में लाया गया। जहां पर एक कुंड में पानी को डालकर जेल के बन्दियों के लिए स्नान की व्यवस्था कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

रायबरेली: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम के जल से जिला कारागार में बंद बंदियों ने स्नान किया। संगम के जल से स्नान करने के बाद सभी बंदियों ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला जेल प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।

प्रदेश सरकार के निर्देश पर बंदियों को स्नान करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ से संगम का जल मंगवाया गया और उस जल को जेल के अंदर बने हौज के पानी में मिलवाया और पूरे विधि विधान से कलश पूजा करने के बाद सभी बंदियों ने संगम के जल से स्नान किया स्नान करने के बाद सभी बंदियों ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला जेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया की इस महाकुंभ के शुभ अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा शासन के दिशा निर्देश पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में से गंगा व यमुना संगम के जल को हमने मंगवाया। उसकी विशेष व्यवस्था करके कलश के माध्यम से इसे जेल में लाया गया। एयर एके विशेष कुंड बना उसमे डाला गया। इसके बाद जो भी इच्छुक बन्दी थे उन्हें पवित्र जल से स्नान करवाया गया।

Published : 
  • 21 February 2025, 6:10 PM IST