रायबरेली में जेल में गीत-संगीत, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

जिला कारागार रायबरेली में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह एवं जेलर हिमांशु रौतेला द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के मध्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कारागार में गीत गाते हुए बन्दी
कारागार में गीत गाते हुए बन्दी


रायबरेली: जिला कारागार रायबरेली में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह एवं जेलर हिमांशु रौतेला द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के मध्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायबरेली जेल आईडल के नाम से आयोजित कराये गए इस कार्यक्रम में।जेल के संगीत प्रेमी इच्छुक बंदियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया l जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह  ने बताया कि कारागार की नकारात्मक मानसिकता को समाप्त करने के लिए एवं स्वस्थ्य मनोरंज हेतु ऐसे कार्यक्रम का आयोजन लगातार कराया जाएगा l

गौरतलब है कि जिला कारागार में जेल बन्दियों के मनोरंजन के लिए पूर्व विधायक स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु ध्वनि प्रसारण (संगीत) से संबंधित संसाधनों भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया गया था।

यह भी पढ़ें | Raebareli: रायबरेली जेल के कैदियों के बनाये उत्पादों की क्यों बढ़ी मांग? जानिये वजह

इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया था कि सुरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक सरेनी द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम जिला कारागार दिया है। इस सिस्टम के माध्यम से जिला कारागार में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत सुविधा रहेगी। इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बंदियों में जो डिप्रेशन है वह कम कर सकेंगे।

कोशिश कि जाएगी कि बंदियों द्वारा जो कार्यक्रम कराया जाएगा उससे इनका स्वस्थ मनोरंजन होगा साथ ही ये बन्दी डिप्रेशन से बाहर निकलकर एक स्वस्थ जीवन भी जी सकेंगे।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर से ट्रेन से हापुड़ के लिए निकला छात्र लापता, दर-दर भटक रहे परिजन










संबंधित समाचार