IAAF World Championships 2019: जाबिर 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में

भारत के जाबिर मदारी पिलयालिल ने आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Updated : 28 September 2019, 5:21 PM IST
google-preferred

दोहा: भारत के जाबिर मदारी पिलयालिल ने आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें: Sports News- दीपक विश्व रैंकिंग में नंबर-1 बने, बजरंग शीर्ष से गिरे

जाबिर ने शुक्रवार रात अपनी स्पर्धा में 49.62 सेकंड का समय निकाल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जाबिर हीट एक में तीसरे स्थान पर रहे और ओवरआल 11वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: IAAF- एथलीट गंभीरता से दें अपने आवास की जानकारी

जाबिर का इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ समय 49.13 सेकंड है जो उन्होंने इस सत्र में निकाला था। (वार्ता)