इस्लामिक स्टेट सरगना बगदादी ने 5 साल बाद फिर जारी किया प्रॉपगेंडा वीडियो, श्रीलंका धमाकों की जिम्मेदारी ली
खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी पांच साल में पहली बार दिखाई दिया है। बगदादी ने पांच साल बाद वीडियो जारी करके हाल ही में श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। वीडियो में वह कहते हुए दिखता है कि श्रीलंका में हमले सीरिया में आईएसआईएस के ठिकाने के तबाही के बदले में किए गए हैं।
नई दिल्ली: मानवता के खिलाफ जंग छेड़ने वाले इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु अल बक्र अल बगदादी पांच साल बाद पहली बार अपने खतरनाक मंसूबों के साथ सामने आया है। उसने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों को तबाह करने का बदला श्रीलंका में ईस्टर पर चर्चों में धमाका करके लिया गया है। वीडियो में वह आगे भी इस तरह के धमाके करने की धमकी देता दिख रहा है।
#breaking ISIS produces a video showing Abu Bakr al-Baghdadi alive and talking about the caliphate after Baghouz. He starts with noting that the Baghouz battle ended. pic.twitter.com/VePx2IkudW
— Hassan Hassan (@hxhassan) April 29, 2019
जारी किए गए वीडियो में वह तीन लोगों से बातचीत करता दिख रहा है। उन तीनों लोगों से बगदादी कह रहा है कि सीरिया के बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है। साथ ही वह बागूज में महीनों तक चली लड़ाई का भी जिक्र करता दिख रहा है। इस लिहाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो बीते महीने में ही बनाया गया होगा।
यूपी में इस्लामिक स्टेट के नए मॉड्यूल के खुलासे पर अमरोहा में एनआईए का छापा
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास धमाका, चर्च पर हमले में गई थी 359 की जान
यह वीडियो अल-फुरकान मीडिया ने जारी किया है। इस वीडियो से तकरीबन पांच साल पहले बगदादी मोसुल मस्जिद में आतंकियों को उपदेश देते हुए दिखा था। इसके बाद उसके मरने की कई बार खबरें भी आई लेकिन कभी उनकी पुष्टि नहीं हो सकी थी।
NIA ने आतंकियों से जुड़े उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 16 ठिकानों पर की छापेमारी
भारत में पैर पसार पसारने की फिराक में इस्लामिक स्टेट
अभी बीते दिनों ने ही आईएस ने टेलीग्राम के एक चैनल पर बांग्ला में लिखे पोस्टर को जारी किया था। जिसमें लिखा गया 'इंशाअल्लाह, जल्द आ रहे हैं' और इसमें मुरसलत नामक आईएस से जुड़े आतंकवादी समूह का लोगों भी बना था।
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका में चर्च और होटलों में धमाके, 100 की मौत, 450 घायल
बांग्लादेश में आईएस की मौजूदगी के मिलते रहे हैं सबूत
बांग्लादेश में पहले से ही इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी है, स्थानीय आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिदीन (न्यू-जेएमबी) आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। इसके संचालको को अक्सर पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों के अन्य हिस्सों और पड़ोसी राज्यों में भर्ती करने और ठिकाने स्थापित करने के लिए जाना जाता है। इसी साल फरवरी में कोलकाता के बाबूघाट इलाके से एक जेएमबी संचालक अरफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था। वह 2018 में होने वाले बोधगया विस्फोट में शामिल था।
लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल की फोटो वायरल, आईएसआईएस में शामिल होने का शक
अमरोहा में भी हुआ था आईएस के नए मॉड्यूल का खुलासा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सैदपुर इम्मा गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टीम ने छापेमारी की थी। यहां पर इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम को चलाया जा रहा था। एनआईए की यह छापेमारी अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद गुफरान की गिरफ्तारी के चार दिन बाद हुई है।