लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल की फोटो वायरल, आईएसआईएस में शामिल होने का शक

नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल आतंकी बन गया है, ऐसा सुरक्षा एजेंसिया शक जता रही है । लापता छात्र एहतेशाम बिलाल की आतंकी के भेष में दो तस्वीरें सामने आई हैं। जो जमकर वायरल हो रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये वायरल फोटो के बारे में..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2018, 3:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र बिलाल के लापता होने और उसकी लोकेशन जम्मू कश्मीर में होने से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं। इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस का ही दूसरा ग्रुप है। जिसमें बिलाल के शामिल होने का शक जताया जा रहा है। यह ग्रुप अबू अल बगदादी को अपना आदर्श मानता है। श्रीनगर का रहने वाला बिलाल नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने आया था। बीती चार अक्टूबर को कॉलेज में छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद से एहतेशाम बिलाल गायब चल रहा था। एहतेशाम के परिजनों ने नोएडा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

यूपी डीजीपी ओपी सिंह मामले की जानकारी देते हुए

नोएडा से कश्मीरी छात्र के लापता होने के बाद एहतेशाम बिलाल की तलाश में यूपी एटीएस और आईबी की टीमें लगाई गई थीं। अब तस्वीरें वायरल होते ही खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गये हैं। एहतेशाम बिलाल की तस्वीर वायरल होने के बाद यूपी एटीएस सक्रिय हो उठी है। नोएडा यूनिट और कश्मीर के आतंकी संगठनों पर नजर रखने वाली टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: UPSTF ने रेलवे भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग का किया भंडाफोड़.. 7 गिरफ्तार 

इस मामले में  उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बिलाल नोएडा में पढ़ाई कर रहा था। उसकी कुछ लोगो से हॉस्टल में मारपीट हुई थी। उसके परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अक्टूबर में श्रीनगर का टिकट बुक कराया और चला गया। उसके बाद अब ये फोटो सामने आई। यूपी पुलिस अभी क्लीयर नही कर पा रही है डीजीपी ने कहा कि हम इसकी जांच करेंगे उसके कनेक्टिविटी लिंक है कि आखिर वो श्रीनगर क्यों गया, किससे बात करता था। डीजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस से बात हुई है लेकिन हम अभी जांच करेंगे। श्रीनगर क्यों गया, अपने माता पिता को भी नही बताया, उसका मकसद क्या था। तमाम पहलुओं पर अभी जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। 
 

No related posts found.