मार्केट में iPhone 16e स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, फीचर जानने के बाद उड़ जाएंगे होश
स्मार्टफोन की प्रसिद्ध कंपनी एप्पल के iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया गया। इसके नतीजे ने बताया कि फोन कितना मजबूत है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः एप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां एप्पल यूजर्स को एक और एप्पल का बेहतरनी फोन मिलने जा रहा है। इस फोन ने लॉंच से पहले ही धमाल मचा दिया था, लेकिन अब लॉंच होने के बाद इस फोन को खरीदने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं। चलिए जानते हैं इस एप्पल के स्मार्ट फोन के बारे में जारी जानकारी।
पिछले महीने ही iPhone 16e ग्लोबल में लॉन्च हुआ, जिसे एप्पल यूजर्स ने काफी पसंद किया। यह फोन भारत में भी लॉन्च हो चुका है, जिसकी सेल फरवरी महीने से शुरू हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन ने SE की जगह ली है और धाकड़ फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये फोन कितना मजबूत है। इसकी जांच खुद एक जाने माने यूट्यूबर जेरी रिग एवरीथिंग ने की है। जिसने साबित किया कि यह फोन कितना मजबूत है। बता दें कि, यूट्यूबर जेरी रिग ने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया है, जिसने फोन की मजबूती का खुलासा किया। दरअसल जाने-माने एक यूट्यूबर ने इस फोन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जैक नेल्सन का जेरी रिग नाम से यूट्यूब चैनल है। इसमे उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है। इसमे उन्होंने इस फोन के फीचर की सारी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें |
Apple कंपनी को कोर्ट से बड़ा झटका, iOS प्लेटफॉर्म में बदलाव करने के मिले आदेश
iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी टेस्ट
यूट्यूबर जेरी रिग ने iPhone 16e में तीन प्रकार के टेस्ट किए जो कुछ इस प्रकार से हैं-
स्क्रैच टेस्टः ड्यूरेबिलिटी टेस्ट की शुरूआत स्क्रैच टेस्ट से होती है, जो लेवल 6-7 पर परखी जाती है। 7 लेवल में स्क्रैच गहरा होता है। जब आईफोन पर इसका टेस्ट किया गया, तो इससे पता चला कि फोन में एल्युमिनियम लगा हुआ है। इस टेस्ट से यह खुलासा हुआ है कि फ्रेम में आसानी से निशान व खरोंच आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Oppo कंपनी ने A सीरीज का न्यू मॉडल A5 Pro 4G को किया लॉन्च, जानें इसके धांसू फीचर्स
फायर टेस्टः ड्यूरेबिलिटी टेस्ट के दूसरे नंबर में फायर टेस्ट आता है, जिससे यह पता चलता है कि फोन कितनी गर्मी सहन कर सकता है। इसके लिए एक लाइटर का उपयोग किया जाता है। बता दें कि iPhone 16e इस टेस्ट में पास हुआ है। यह फोन 20 सेकंड तक तापमान झेला और उसके बाद फिर से काम करने लगा।
बेंड टेस्टः ड्यूरेबिलिटी टेस्ट बेंड टेस्ट तीसरे स्थान पर आता है, जिसमें फोन की संरचनात्मक ताकत देखी जाती है। जब आईफोन के इस फोन में यह टेस्ट किया गया तो पता चला कि यह फोन दिखने में हल्का है क्वालिटी में यह बेहतरीन साबित हुआ है। जब फोन को मोड़ने की कोशिश की गई तो यह फोन काफी मजबूत निकला।