

महराजगंज जनपद की एक महिला ग्राम प्रधान को अपने पति को एक गिफ्ट देना उसके गले की फांस बन गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद की एक महिला ग्राम प्रधान द्वारा पति के नाम से आवास आवंटन कराना और उसका निर्माण कराना उनके गले की फांस बनती हुई दिख रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने तत्काल प्रभाव से महिला ग्राम प्रधान के प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों पर रोक लगाते हुए दो अधिकारी जांच के लिए नामित कर दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर ब्लाक के बड़हरा रानी की महिला ग्राम प्रधान सदिकुन निशा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने ही पति के नाम से आवास आवंटन करवा कर धड़ल्ले से दुकान निर्माण कराया जा रहा था।
इसकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को जांच सौंपा था।
जांच के दौरान महिला ग्राम प्रधान द्वारा अपने पति को आवास आवंटन के साथ धड़ल्ले से निर्माण की शिकायत सही पाई गई। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने महिला ग्राम प्रधान सदिकुन निशा के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों को छिनते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड धर्मपाल सिंह और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को तत्काल प्रभाव से जांच अधिकारी नामित कर दिया है।