VIDEO: मिलिये अमेठी जिले में 10वीं कक्षा के टॉपर यश पांडे से, डाइनामाइट न्यूज से कही ये खास बात

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों से मिलाता आया है। इसी कड़ी में अब मिलये अमेठी के टॉपर यश पांडे से..

यश पांडे, 10वीं कक्षा टॉपर, अमेठी
यश पांडे, 10वीं कक्षा टॉपर, अमेठी


अमेठी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में यश पांडे ने यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में 91.50 फीसदी अंक हासिल करके अमेठी जिले को टॉप किया है। डॉ प्रताप नारायण मिश्र स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र ने यश पांडे ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में अपनी सफलता का राज बयां किया। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली में पूरे तेवर में दिखीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी को बाहरी की जरुरत नही

डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में यश पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमरेश पांडे और माता श्रीमती प्रिया पांडे व गुरुजनों को दियाl उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से ही कोई सफलता प्राप्त होती है। राजा फतेहपुर के निवासी यश यश पांडे कहते हैं कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने में मेहनत के अलावा गुरुजनों का आशीर्वाद भी बेहद जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव- गंगा मइया की कसम खाकर पीएम बताएं, काशी को 24 घंटे बिजली मिलती है या नही

अमेठी जिले में श्री जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली रितिका ने 90.60 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय स्थान और शिव प्रताप इंटर कॉलेज के छात्र विशाल वर्मा ने 90.30 फीसदी अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 










संबंधित समाचार