International News: ट्रम्प-बोरिस ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर की बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर फोन पर बातचीत की।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर फोन पर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
International: ट्रंप ने गनी से कहा, तालिबान से वार्ता फिर बहाल हुई
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुड डीरे ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने कई मुद्दों ओर संबध बढ़ाने पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और अमेरिका-ब्रिटेन के बीच फ्री व्यापार समझौते ओर भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें |
International News: ट्रंप ने अमेरिकी स्पेस फोर्स बनाने की घोषणा की
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन आम चुनाव में जॉनसन को बहुमत
उल्लेखनीय है कि कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को आये चुनावों के नतीजों में स्पष्ट बहुमत हासिल की है। (वार्ता)