

महराजगंज जनपद में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए पर्यवेक्षक को नामित किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: पिछले माह 06 फरवरी को आबकारी नीति वर्ष 2025-26 आधारित की गई थी। इसमें आबकारी दुकानों के फुटकर व्यवस्थापन के लिए ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन होना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आबकारी आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराई गई समय-सारणी के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन के लिये प्रथम चरण 06 मार्च 2025 से सुबह 11 बजे से समाप्ति तक, द्वितीय चरण 25 मार्च 11 बजे से समाप्ति तक एवं तृतीय चरण दिनांक 08 अप्रैल 12 बजे से समाप्ति तक सभी जनपदों के जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर ई-लॉटरी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी के लिये प्रमुख सचिव परिवहन और समाज कल्याण एल वेंकटेश्वर लू को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।