रायबरेली: दरोगा ने मांगी रिश्वत, जेल भेजने की धमकी से घबराए व्यक्ति की हुई हार्टअटैक से मौत

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के थाना भदोखर में तैनात एक दरोगा के ऊपर रिश्वत मांगने व जेल भेजने के नाम पर धमकाने का आरोप लगा। बताया जा रहा है कि धमकी के डर से एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौत के बाद रोते बिलकते परिजन
मौत के बाद रोते बिलकते परिजन


रायबरेली: थाना भदोखर क्षेत्र के एक दरोगा के ऊपर 10 हजार रुपये की रिश्वत न देने पर एक व्यक्ति को जेल भेजने के नाम पर इस कद्र धमकाया गया कि डर के मारे उस व्यक्ति को हार्ट अटैक पड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला खारा गांव का है। जहां पर पिछले दिनों दो पक्षों के बीच बबूल के पेड़ कटाई को लेकर विवाद हो गया। थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया। जिसके चलते पीड़ित शिवदास मौर्य पुत्र राजा राम मौर्य ने विपक्षी नुकशार पत्नी असलम के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले में महिला द्वारा लोगों पर लाठी डंडे से हमला भी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले की विवेचना भदोखर थाना के दरोगा अनिल यादव द्वारा की जा रही है। मृतक के भाई सुरेश मौर्य ने बताया को विवेचक अनिल यादव उनके भाई रमेश मौर्य से विवेचना में चार्जशीट लगाने को लेकर 10 हजार की डिमांड करने लगे। पैसा ना देने पर उसे ही जेल भेजने की धमकी भी देने लगे । जेल भेजे जाने की धमकी से घबराये रमेश मौर्य को कुछ घण्टों बाद हार्टअटैक पड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई । 

यह मामला तूल पकड़ा तो मौक़े पर आज भाजपा नेता अनीता श्रीवास्तव भी पहुंच गईं और थाना भदोखर इंचार्ज के साथ थाने की पुलिस को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दे दिया। उन्होंने मामले की उच्च स्तर पर जांच कराए जाने की मांग भी की। 

इस मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि थाना भदोखर क्षेत्र के बेलाखारा गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले में परिजनों द्वारा दो पुलिसकर्मियों के ऊपर आरोप लगाए गए हैं। उन आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच की जाएगी।










संबंधित समाचार