PM Modi: कैरिकॉम देशों के साथ भारत की भागीदारी को बढ़ाना है लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैरेबियाई देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक और मधुर संबंधों को को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हुए कैरिकॉम देशों में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 करोड़ डॉलर अनुदान देने तथा इसके अलावा सौर, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन संबंधित परियोजनाओं के लिए 15 करोड़ डॉलर ऋण देने की घोषणा की है।
न्यूयाॅर्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैरेबियाई देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक और मधुर संबंधों को को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हुए कैरिकॉम देशों में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए 1.4 करोड़ डॉलर अनुदान देने तथा इसके अलावा सौर, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन संबंधित परियोजनाओं के लिए 15 करोड़ डॉलर ऋण देने की घोषणा की है।
PM Modi chairs meeting with CARICOM nations on UNGA margins in New York
Read @ANI Story | https://t.co/3Fkf3OYDIm pic.twitter.com/0n28itrVElयह भी पढ़ें | पीएम मोदी को फॉलो करने के पीछे आखिर क्या है एलन मस्क का मकसद, क्या भारत में बनेगी टेस्ला?
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2019
Ministry of External Affairs: PM Narendra Modi announced a USD 14 million grant for community development projects in the Caribbean Community and Common Market (CARICOM) & another USD 150 million Line of Credit for solar, renewable energy & climate change related projects. https://t.co/9fLyqVv3gt
— ANI (@ANI) September 25, 2019
The India-Caricom Leaders' Meeting held in New York was an important occasion for us. I thank the esteemed world leaders who joined the meeting. India is eager to work with our friends in the Caribbean to build a better planet. pic.twitter.com/Qvrc1EJwS1
यह भी पढ़ें | भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध को लेकर जानें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2019
मोदी ने बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर आयोजित पहले भारत-कैरिकॉम सम्मेलन में यह घोषणा की। प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण स्वीकार करने के लिए कैरिकॉम नेताओं का आभार व्यक्त किया। (वार्ता)