डोरियन तूफान का कहर जारी, बहामास को भारत देगा आर्थिक मदद
अमेरिका के पास बहामास और उसके पास के अन्य इलाकों में इस समय तूफान डोरियन ने तहलका मचा रखा है। इस तूफान में अभी तक इन इलाकों में 43 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी दौरान भारत ने भी चक्रवाती तुफान डोरियन से प्रभावित कैरेबियाई देश बहामास को मदद देने की घोषणा की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..