भारत के चुनिंदा निशानेबाज पेरिस ओलंपिक में कर सकते ये काम, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत के चुनिंदा निशानेबाज पेरिस में जुलाई के तीसरे सप्ताह में एक टूर्नामेंट खेल सकते ऊैं जिससे अगले साल ओलंपिक से पहले उन्हें रेंज का अनुभव भी मिल जायेगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय निशानेबाज
भारतीय निशानेबाज


नयी दिल्ली: भारत के चुनिंदा निशानेबाज पेरिस में जुलाई के तीसरे सप्ताह में एक टूर्नामेंट खेल सकते ऊैं जिससे अगले साल ओलंपिक से पहले उन्हें रेंज का अनुभव भी मिल जायेगा ।

आगामी 15 जुलाई से यह टूर्नामेंट उसी रेंज पर खेला जायेगा जहां 2024 पेरिस ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धायें होनी है ।

आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप और हांगझोउ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले सभी चयनित निशानेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ टीम में मिले जुले खिलाड़ी होंगे जो विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग ले रहे हैं और जिनका चयन नहीं हुआ है लेकिन वे शुरूआती टीम में थे ।’’

एथेंस ओलंपिक 2004 से लंदन ओलंपिक 2012 तक लगातार तीन बार पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज 2016 और 2020 ओलंपिक से खाली हाथ लौटे ।

पिछले सप्ताह एनआरएआई ने एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के लिये राइफल और पिस्टल टीमों का ऐलान किया ।

भारत के 21 निशानेबाज ( पिस्टल् में 11 और राइफल में 10) हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले खेलों में भाग लेंगे । वहीं बाकू में विश्व चैम्पियनशिप 14 अगस्त से एक सितंबर तक होगी जिसमें भारत के 22 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।










संबंधित समाचार