IND vs ENG LIVE Score: दूसरी पारी में भारत का पहला विकेट गिरा, इस खिलाड़ी ने झटका गिल का विकेट

डीएन ब्यूरो

चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पारी की दमदार शुरुआत के बाद भारत को पहले झटका लगा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंग्लैंड ने झटका भारत का एक विकेट
इंग्लैंड ने झटका भारत का एक विकेट


चेन्नईः भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। पारी की शुरुआत में भी भारत को एक झटका लगा है। ओपनर शुभमन गिल स्पिनर जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए हैं। गिल 14 रन बनाकर आउट हुए हैं। 42 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है।

शुभमन गिल 28 गेंदों में 14 रन बनाकर लैक लीच का शिकार हुए। 12वें ओवर की दूसरी गेंद सीधे आकर उनके पैड पर लगी। जिसके बाद रिव्यू लेने के बाद भी गिल को पवेलियन लौटना पड़ा। 16वें ओवर में नितिन मेनन के फैसले पर रोहित शर्मा ने तुरंत डीआरएस लिया। वह बच गए वरना भारत का दूसरा विकेट गिर जाता।

बता दें कि इससे पहले करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 134 रन पर ढेर कर पहली पारी में 195 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे। भारत ने सुबह छह विकेट पर 300 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उसकी पहली पारी 329 रन पर सिमट गई।










संबंधित समाचार