IndvsEng: चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत, जानें मैच से जुड़ी खास बातें

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। जानें इस मैच से जुड़ी खास बातें

भारत की जीत

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में चौथे दिन मंगलवार को 317 रन के विशाल अंतर से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

164 रन पर सिमट गई

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव से लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन दूसरे सत्र में 164 रन पर सिमट गई।

काफी बहस हुई

भारत ने टॉस जीतकर जब 329 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम 134 रनों पर ऑलआउट हो गई, उसके बाद से इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने चेन्नई की पिच पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस पिच पर जो टीम टॉस जीतेगी, वही मैच जीतेगी। पिच के स्पिन फ्रेंडली होने को लेकर भी काफी बहस हुई।

रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रनों का योगदान दिया

रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रनों का योगदान दिया। रोहित ने 231 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन रोहित ने कभी भी इंग्लिश गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

आर अश्विन

आर अश्विन ने जहां इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके, वहीं भारत के लिए दूसरी पारी में 106 रनों की पारी खेली। अश्विन ने जिस तरह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी की।

अक्षर पटेल का डेब्यू

अक्षर पटेल ने इस मैच के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें पहले टेस्ट मैच में ही डेब्यू करना था, लेकिन चोट के चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। इस मैच में उन्हें डेब्यू करने के साथ गेंदबाजी से किसी को निराश नहीं किया।








संबंधित समाचार