

अदिति अशोक सहित चार में से तीन भारतीय महिला गोल्फर का यहां अरामको टीम सीरीज फ्लोरिडा में कट हासिल करना तय हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वेस्ट पाम बीच (फ्लोरिडा): अदिति अशोक सहित चार में से तीन भारतीय महिला गोल्फर का यहां अरामको टीम सीरीज फ्लोरिडा में कट हासिल करना तय हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कट हासिल करने वालों में अदिति (75 और 76) के अलावा दीक्षा (73 और 79) और अमनदीप द्राल (79 और 73) शामिल हैं। अदिति सात ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 39वें जबकि अमनदीप और दीक्षा आठ ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 50वें स्थान पर हैं।
वाणी कपूर (78 और 79) का कुल स्कोर 13 ओवर है और उनका कट से चूकना लगभग तय है।
No related posts found.