बहामास में तूफान ‘डोरियन’ ने मचाई तबाही, अमेरिकी तट खाली कराने के आदेश
विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ बहामास में तबाही मचाने के बाद अमेरिकी तट की ओर बढ़ गया है। सबसे खतरनाक पांचवीं श्रेणी के इस तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं और बारिश से बहामास में हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है।