US Elections: डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में की पहली रैली, जानें क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में एक रैली को संबोधित किया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 11:28 AM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने फ्लोरिडा में एक रैली को संबोधित किया है। करीब दो हफ्ते बाद चुनाव प्रचार में वापस लौटे हैं।

काफी शक्तिशाली महसूस कर रहे हैं
फ्लोरिडा के सैनफोर्ड में रैली के दौरान ट्रंप के हजारों समर्थक एकत्रित हुए। डोनाल्ड ट्रंप की प्रांत में अगली चार चुनावी रैलियों में से यह पहली रैली थी। ट्रंप ने यहां कहा कि अब वो काफी शक्तिशाली महसूस कर रहे हैं और चाहते हैं कि हर किसी को चूम लें।

संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं
डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर ने रविवार को कहा कि अब राष्ट्रपति से अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है। डॅाक्टर ने सोमवार को खुलासा किया कि राष्ट्रपति की हाल की सभी रिपोर्टें निगेटिव आई हैं।