Miss Universe: जानिए कौन है 73 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स बनीं एंड्रिया मेजा

डीएन ब्यूरो

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स 2020 बन गई हैं। एंड्रिया मेजा ने दुनियाभर से आई 73 केंडिडेट्स को हराते हुए मिस यूनिवर्स 2020 का ताज अपने नाम किया। देखिए कुछ खास तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। एंड्रिया इससे पहले मिस मेक्सिको का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

फ्लोरिडा में 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन

69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा में सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था।

26 साल की

एंड्रिया का जन्म Chihuahua शहर में 13 अगस्त 1994 को हुआ था। एंड्रिया 26 साल की हैं।

सॉफ्ट वेयर एंजीनियर

मॉडल होने के साथ-साथ एंड्रिया सॉफ्टवेयर एंजीनियर हैं. 2017 में Chihuahua से ही वो सॉफ्ट वेयर एंजीनियर के तौर पर ग्रेजुएट हुईं।

Chihuahua टूरिज्म की एंबेसडर

वो Chihuahua टूरिज्म की एंबेसडर हैं। 2020 में उन्होंने मैक्सिकन यूनिवर्सल 2020 का ताज जीता था। इसके अलावा वो मिस मैक्सिको 2017 बनीं।

2017 में मिस वर्ल्ड के टॉप 3 में

वो मिस वर्ल्ड 2017 में उन्होंने टॉप 3 में जगह बनाई थीं।

साल 2019 मे साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ने जीता था खिताब

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं हो सका था। आखिरी बार साल 2019 मे साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ये खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई थी।








संबंधित समाचार