बहामास में तूफान ‘डोरियन’ ने मचाई तबाही, अमेरिकी तट खाली कराने के आदेश

विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ बहामास में तबाही मचाने के बाद अमेरिकी तट की ओर बढ़ गया है। सबसे खतरनाक पांचवीं श्रेणी के इस तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं और बारिश से बहामास में हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है।

Updated : 2 September 2019, 2:59 PM IST
google-preferred

रीवेरिया बीच: विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ बहामास में तबाही मचाने के बाद अमेरिकी तट की ओर बढ़ गया। सबसे खतरनाक पांचवीं श्रेणी के इस तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं और बारिश से बहामास में हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

तबाही की आशंका के चलते हजारों लोगों को तटों से दूर जाने का आदेश दिया गया है। फिलहाल कैरीबियाई द्वीपों पर तबाही की तुरंत जानकारी नहीं मिली है। डोरियन तूफान 185 मील प्रति घंटे की गति से बहामास के पश्चिमोत्तर में स्थित अबाको द्वीप के तट से गुजरा। यह कैरीबियाई द्वीपों में आया सबसे भीषण तूफान है। 

यह अटलांटिक बेसिन में उठने वाला दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान बनने की ओर अग्रसर है। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर हवा और समुद्री लहरों से भारी तबाही इंगित कर रही है। अबाको द्वीप का एक हिस्सा जलमग्न है। मौसम सेवा ने 18 से 23 फुट ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी। 

मियामी स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचएसी)ने बताया कि करीब 220 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और तूफान के ग्रांड बहामास के ऊपर से गुजरने के दौरान कमजोर होने की कोई उम्मीद नहीं है। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

तूफान को लेकर अनिश्चितता के बीच दक्षिण पूर्व अमेरिका के राज्यों फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना ने तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए हैं।एनएचएसी ने कहा कि तूफान के सोमवार रात या मंगलवार को फ्लोरिडा तट के करीब पहुंचने की संभावना है। रविवार की रात को डोनियर बहामास से गुजरा था। बहामास के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने संवाददाता सम्मेलन में रुंधे गले से कहा ‘‘यह संभवत: मेरी जिंदगी का सबसे खराब और दुखी करने वाला दिन है। ’’ 

उन्होंने कहा ‘‘हम चक्रवात का सामना कर रहे हैं। हमने बहामास के इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा।’’ (भाषा)

Published : 
  • 2 September 2019, 2:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement