नेपाल में हशीश की खेप ले जाने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल के चितवन जिले से एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को एक ट्रक में भारी मात्रा में हशीश ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2023, 9:35 PM IST
google-preferred

काठमांडू: नेपाल के चितवन जिले से एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को एक ट्रक में भारी मात्रा में हशीश ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिहार के चंपारण जिले के निवासी कुंदन पटेल (30) के ट्रक पर चितवन जिले में छापेमारी की गई।

पुलिस के अनुसार ट्रक से 181.5 किलोग्राम हशीश बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि इस बीच, एक अन्य घटना में दो युवकों को शुक्रवार को नशीले पदार्थ ‘ट्रामाडोल’ की 5,000 से अधिक गोलियां लेकर भारतीय सीमा से नेपाल में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार युवकों की पहचान 26 वर्षीय दिनेश कुमार दास और 19 वर्षीय संतोष कुमार दास के रूप में हुई है।

Published : 

No related posts found.