Bumrah and Sanjana Wedding: शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह, संजना गणेशन के संग लिए सात फेरे

भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ सात फेरे ले लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2021, 4:54 PM IST
google-preferred

गोवाः टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज गोवा में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है। जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसका ऐलान किया है।

दोनों ने एक निजी कार्यक्रम में शादी की है। कोरोना के कारण शादी के फंक्शन में बहुत ही कम लोग शामिल हुए थे। इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद हुए थे। ये शादी गोवा में हुई है। टीम इंडिया का कोई भी सदस्य इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाया। टीम इंडिया का कोई भी सदस्य इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाया।

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के सीमित ओर फॉर्मेट सीरीज के लिए छुट्टी मांगी थी। बुमराह की इस अपील को बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड से उनका नाम बाहर रखा गया था। बुमराह ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

Published : 
  • 15 March 2021, 4:54 PM IST

Advertisement
Advertisement