India vs England 1st Test Match: दूसरी पारी में भारत को मिली बड़ी सफलता, रूट भी हुए आउट

डीएन ब्यूरो

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथा दिन का खेल जारी है। इस दौरान भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीम इंडिया
टीम इंडिया


चेन्नईः चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इस मैच में आज टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है। जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें एंडरसन ने आउट किया। इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है।

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: गिल-अय्यर पर मंडरा रहा खतरा, देखिये दूसरे टेस्ट में कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11

वहीं दूसरी पारी में दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था। अश्विन ने बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट किया था। वहीं इंग्लैंड टीम के जो रूट 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया। बुमराह की दूसरी पारी में ये पहली सफलता है। 

यह भी पढ़ें | IndvsEng: चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत, जानें मैच से जुड़ी खास बातें

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में चाय तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं। ऑली पोप और जॉस बटलर क्रीज पर जमे हुए हैं। पोप 18 और बटलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की बढ़त 360 रनों की हो गई है।










संबंधित समाचार