इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी पर किया कब्जा, पाकिस्तान चैंपियस को किया परास्त
इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: युवराज सिंह अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। इंडिया चैंपियंस की जीत में ओपनर अंबाती रायुडू और यूसुफ पठान ने ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें कि इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?, BCCI कर सकता है बड़ा उलटफेर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस (India Champions) टीम को रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। उथप्पा के आउट होने के बाद भारत ने सुरेश रैना के रूप में अपना दूसरा विकेट जल्द खो दिया। रैना ने मात्र 4 रन बनाये। इसके बाद रायुडू और गुरकीरत सिंह ने अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 98 तक पहुंचाया। गुरकीरत 34 रन बनाकर आउट हो गये। अंबाती रायुडू ने 30 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं यूसुफ पठान 16 गेंदों पर 30 रन बनाये।
यह भी पढ़ें |
जॉन सीना जल्द ही WWE को कहेंगे अलविदा, प्रशंसक हुये दुखी
इसके पहले यूनिस खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इस टीम से शोएब मलिक ने 41 रन और कामरान अकमल ने 24 रन की पारी खेली। मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये। वहीं भारत की ओर से पेसर अनुरीत सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाये।