LS Poll Results: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा मतगणना को लेकर

काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मतगणना को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की और सख्त निगरानी की बात कही, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा हमारा पहला मुद्दा पोस्टल बैलेट है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 June 2024, 7:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अब चार जून को मतणना होनी है। वोट काउंटिंग से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज भारत के निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है। इसके बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मतगणना को लेकर बड़ा बयान दिया।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पोस्टल बैलेट का परिणाम EVM से पहले घोषित किया जाना अनिवार्य है। 

सिंघवी ने कहा कि हमारा पहला मुद्दा पोस्टल बैलेट की गिनती है। जो एक जानी-मानी प्रक्रिया है, पोस्टल बैलेट के नतीजे चुनाव प्रक्रिया में काफी निर्णायक साबित होते हैं। इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा पोस्टल बैलेट को लेकर हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद आखिरी तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना जरूरी नहीं रहा है। हालांकि पोस्टल बैलेट जोकि निर्णायक साबित होता है पहले उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है।

कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हो चुके हैं-सिंघवी

वहीं एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2023 के चुनाव जो आंकड़े एग्जिट पोल में आए थे लेकिन उसके परिणाम विपरित आए। पश्चिम बंगाल में भी जो आंकड़े दिए गए थे वो एग्जिट पोल से नहीं मिले थें। हमने जमीनी तौर पर सर्वे किया है, इसके मुताबिक हमने इस बार हमने 295 सीटों का आंकड़ा दिया है।

बता दें कि इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को नयी दिल्ली में बैठक की थी। 

Published : 
  • 2 June 2024, 7:39 PM IST