..तो इस तरह होगी महराजगंज में मतगणना, पहला रुझान 10 बजे डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की बहुप्रतीक्षित मतगणना शुरु होने में महज 8 घंटे बचे हैं। इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ ने जिला प्रशासन के आला अफसरों से विस्तार से समझा कि पारदर्शी मतगणना के लिए क्या-क्या इंतजाम किये गये है? किस जगह की मतगणना कहां पर होगी, कुल कितने बूथ हैं.. कब तक पहले रुझान आ जायेंगे और कब तक पूरे परिणाम घोषित होंगे। चुनावी मतगणना से जुड़ी हमारी ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..