U19 Women WC 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, जानें अहम जानकारी

अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें टूर्नामेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2024, 4:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में निकी प्रसाद को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं सानिका चालके को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 

एशिया कप टीम के खिलाड़ियों को मौका 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारत की 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप में शामिल थीं। जिसकी वजह यह है कि भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि उन्हीं खिलाड़ियों के साथ अगला खिताब अपने नाम किया जाए। 

भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में है शामिल

इस आगामी टुर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत टीम को मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। उसके बाद भारतीय टीम मलेशिया (21 जनवरी) और श्रीलंका (23 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलेगी। 

ये टीमें ले रही हिस्सा

2023 में खेले गए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने इस प्रतियोगिता में जगह बनाई, जबकि मलेशिया को मेजबान होने के चलते सीधी एंट्री मिली। नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और अमेरिका ने क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीत कर प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित की।

2 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला 

ग्रुप स्टेज के मैच 19 से 23 जनवरी के बीच खेले जाएंगे। इनमें हर ग्रुप से टॉप पर रहने वाली तीन टीम 25 से 29 जनवरी के बीच होने वाले सुपर सिक्स में जगह बनाएंगी। सुपर सिक्स में छह-छह टीम के दो ग्रुप होंगे। सुपर सिक्स में हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जो 31 जनवरी को खेला जाएगा। फाइनल दो फरवरी को होगा। 

भारतीय टीम

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।