

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में 25 रनों हराकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। 147 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 121 रनों पर ढ़ेर हो गई और इस तरह भारत ये मैच 25 रन से हार गया।
टीम इंडिया को अपनी ही सरजमीं पर सीरीज में करारी शिकस्त मिली। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड ने 92 साल में पहली बार भारत पर क्लीन स्वीप किया।
भारत की खराब बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 28 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में कीवी टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम 121 रनों पर ढ़ेर हो गई।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान सस्ते में ही पवैलियन लौट गये। इस तरह भारत ने 29 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे।
पंत के अलावा सभी ने किया निराश
ऐसे में ऋषभ पंत ने जडेजा के साथ पारी को संभाला, लेकिन टीम के 71 रन के स्कोर पर जडेजा (6) आउट हो गए। इसके बाद पंत ने वाशिंगटन सुंदर के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन ऋषभ 64 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने बाकी बचे तीन विकेट 15 रनों पर खो दिए।
भारत की दूसरी पारी में टीम के 8 खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जिसके चलते भारत 12 साल बाद अपनी ही जमीन पर क्लीन स्वीप से हारा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com