IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक, पढ़िये मैच से जुड़े अपडेट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबादः भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए हैं। वहीं, टारगेट को चेज करने उतरीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मात्र 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें- भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर 215 रन पर रोका
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: टीम इंडिया ने उड़ाया गर्दा, दोहरे शतक के करीब यशस्वी जायसवाल; पढ़िये मैच की खास बातें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें- वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, देखिये किन भारतीयों की हुई एंट्री
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी (विशाखापत्तनम)
यह भी पढ़ें |
IND vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड से भिड़ेगी रोहित ब्रिगेड, जानिये यहां कैसा है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड
तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)
चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)
पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)