भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर 215 रन पर रोका

डीएन ब्यूरो

भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक उसके आठ विकेट 215 रन पर निकाल दिये ।

भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर 215 रन पर रोका
भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड को आठ विकेट पर 215 रन पर रोका


हैदराबाद: भारतीय स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर साबित करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चाय तक उसके आठ विकेट 215 रन पर निकाल दिये ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कप्तान बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड सात रन बनाकर खेल रहे थे ।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल दिल्ली में राम राज्य, रैली में पढ़ी रामायण,जानिए क्या कहा

सुबह स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर सके। मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन ने 55 रन देकर दो , रविंद्र जडेजा ने 75 रन देकर तीन और अक्षर पटेल ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये ।

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: यशस्वी-राहुल के बाद जडेजा की फिफ्टी, शतक से चूके ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले आठ ओवरों में 41 रन बना लिये थे । अश्विन ने नौवें ओवर में डकेट को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई । डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाये ।

इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई । यह अश्विन की 11वीं गेंद थी । इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया ।

अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया । उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया ।

यह भी पढ़ें: न्यायमूर्ति पी बी वराले ने ली Supreme Court के न्यायाधीश के तौर पर शपथ 

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: पहले बल्लेबाजी करना इंग्लैंड को पड़ा भारी, अश्विन-जडेजा की घातक गेंदबाजी से बैकफुट पर इंग्लिश टीम

तीन विकेट 60 रन पर गिरने के बाद रूट और बेयरस्टो ने पारी को संभाला । उनके बीच 61 रन की साझेदारी को तोड़ते हुए अक्षर ने बेयरस्टो को पवेलियन भेजा । स्पिन को बखूबी खेलने वाले रूट भी बेहद खराब ढंग से अपना विकेट गंवा बैठे । पूर्व कप्तान ने जड़ेजा की फुल लैंग्थ गेंद पर खराब शॉट खेलकर शॉर्ट फाइन लेग में जसप्रीत बुमराह को कैच थमाया ।

बेन फोक्स 24 गेंद में चार रन बनाकर अक्षर का दूसरा शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे केएस भरत ने लपका ।










संबंधित समाचार